जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिर से बरपा हंगामा, एनसी और भाजपा विधायक भिड़े

जम्मू कश्मीर विधानसभा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज एक बार फिर से अनुच्छेद 370 पर बवाल हो गया. इस मामले पर आये प्रस्ताव पर भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों में एक बार फिर भिड़ंत हो गई। गौरतलब है कि सदन में इसी मामले पर बीते गुरुवार को भी काफी बवाल हुआ था।

सोशल/एक्स

जम्मू कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को तीसरे दिन भी हंगामा हुआ. बीजेपी के सदस्यों ने विशेष दर्जे के प्रस्ताव का विरोध किया। इसके चलते अध्यक्ष को 12 विपक्षी विधायकों और लंगेट से विधायक शेख खुर्शीद को बाहर निकालना पड़ा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने ‘पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा’ जैसे नारे लगाए और उनकी सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों से भिड़ंत हो गई।

बीजेपी ने इस पूरे हंगामे के लिए विधानसभा स्पीकर पर आरोप लगाया है। विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल BJP ने कहा था कि वह सदन की कार्यवाही तब तक नहीं चलने देंगे जब तक तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे को बहाल करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के निर्वाचित प्रतिनिधियों और केंद्र के बीच बातचीत करने संबंधी प्रस्ताव को वापस नहीं लिया जाता।

Nation TV
Author: Nation TV

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy