झांसी मेडिकल कॉलेज में दुधमुहों की जलकर मौत, क्या अस्पताल की लापरवाही से हुआ हादसा?

झाँसी

संसार में आकर अभी दुनिया को अपनी आँखों से भी निहार भी नहीं पाए थे कि काल कलवित हो गए. सोचिए उस मां पर क्या बीती होगी जिसने अपने बच्चों को नव महीने अपनी कोख में पाला, पैदा किया और अपनी ही आँखों के सामने जलकर, तड़पकर दम तोड़ते हुए देखा। दिल को झकझोर देने वाली यह घटना यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज की है जहां के एसएनसीयू में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर जले हुए बच्चों के कई हृदयविदारक वीडियो सामने आये हैं। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग से बचाव के इंतजामों की पोल खुल गई गई। यदि वहां बचाव के जरूरी इंतजाम होते तो 10 मासूमों की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों के अनुसार, आग लगने के बाद वार्ड में लगा फायर सेफ्टी अलार्ट नहीं बजा। इस वजह से बचाव कार्य समय पर आरंभ नहीं हो सका। जब मरीज बाहर की ओर भागे तब जाकर आग लगने की बात मालूम चल सकी। आग लगने के कुछ देर बाद बिजली काट दी गई। पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। अंधेरे के बीच किसी तरह बचाव कार्य चला।

घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मेडिकल कॉलेज पहुंची। तब जाकर आग बुझाने का काम आरंभ हो सका। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में आपातकालीन अग्निशमन की भी व्यवस्था नहीं थी।

एक बेड पर कई बच्चों का इलाज

एसएनसीयू में लगी आग की वजह से 10 बच्चों की मौत के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। सूत्र बताते हैं कि एक-एक बेड पर तीन से चार बच्चे भर्ती थे, जिसकी वजह से ऑक्सीजन कंसट्रेटर पर गर्म हो गया। इसके चलते आग लग गई और बच्चों की मौत हो गई।

मोदी सहित कई नेताओं ने घटना पर जताया शोक, सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

पीएम मोदी समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। इस मामले की जांच की भी बात की है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

Nation TV
Author: Nation TV

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy