देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक आज 100 साल का हो गया है। देशभर में इसके करीब 50 करोड़ ग्राहक हैं। इस मौके पर वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक आने वाले दिनों में 500 शाखाएं और खोली जा रही है।
इस खास मौके पर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को रिटर्न गिफ्ट दिया है। वित्त मंत्री ने SBI के 100वें जन्मदिन पर ऐलान किया कि आम लोगों के लिए बैंक मौजूदा वित्त वर्ष में 500 और नए ब्रांच खोलेगा।
इस ऐलान के बाद या स्पष्ट है कि अब इस बैंक की पहुंच शहरों से लेकर रिमोट एरिया तक हो जाएगी।
बताते चलें कि साल 1921 में तीन बैंकों का विलय कर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाया गया था। सरकार ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को SBI बनाने के लिए 1955 में संसद में एक कानून पारित किया। 1921 में 250 शाखाओं का नेटवर्क अब बढ़कर 22,500 हो गया है।


