देश में गाड़ी के शौकीन हों या फिर आमतौर पर यात्रा करने वाले लोग, कमोवेश सभी कहीं न कहीं गूगल मैप या जीपीएस की मदद लेते ही हैं। यह भी इसलिए कि जिससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही आदत तीन दोस्तों को भारी पड़ गई। असल में गूगल मैप देखकर शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे तीन कार सवार दोस्तों को अपनी जान गंवानी पड़ी। यह घटना यूपी के बरेली की है, जहां निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरने पर कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये है पूरा मामला.
असल में यूपी के बरेली में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घंटनाट ने जीपीएस सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस हादसे में शादी समारोह में भाग लेने होने जा रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई। परिवारजनों का दावा है कि यह हादसा जीपीएस सिस्टम के कारण हुआ, क्योंकि कार जीपीएस के बताए रास्ते पर चल रही थी. हालांकि, हादसा जीपीएस सिस्टम के चलते हुआ या नहीं, इसको लेकर पुलिस ने बयान नहीं जारी किया है। पुलिस का बस इतना कहना है कि रामगंगा पुल के नजदीक एक गाड़ी पुल से गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई. परिजनों का दावा है कि हादसा जीपीएस सिस्टम के चलते हुआ, क्योंकि कार जीपीएस सिस्टम के सहारे ही जा रही थी।
पुलिस ने हादसे में कार सवार मृतकों की पहचान कर लिया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद निवासी विवेक कुमार और अमित कुमार की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक तीनों लोग सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे और किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान वह शॉर्टकट रास्ते से बरेली होते हुए गाजियाबाद लौटना चाह रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।


