भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।
38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मैं क्लब क्रिकेट खेलता रहूंगा।”
The love we give away is the only love we keep. 🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/kfkGjGfNE7
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 18, 2024
BCCI congratulates Ravichandran Ashwin on a phenomenal career 👏👏
Read 👇 #TeamIndia | @ashwinravi99 https://t.co/Ke8LreMYFt
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024


