महाकुंभ में पहले दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, पहला अमृत स्नान आज

महाकुंभ 2025 की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 13 जनवरी से आरम्भ हो चुकी है। इस पहले शाही स्नान के दिन अनुमान के मुताबिक करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि इस बार का कुंभ डिजिटल कुंभ के नाम से भी जाना जाएगा, क्योंकि डिजिटल रूप से मेला क्षेत्र की सारी जानकारी ली जा सकती है। पहले स्नान के दिन मेला श्रद्धालुओं पर आसमान से फूलों की बारिश की गई।

मकर संक्रांति पर आज अमृत स्नान

महाकुम्भ का पहला अमृत स्नान आज है। मकर संक्रांति के इस मौके पर सभी 13 अखाड़े, अपने नागा संन्यासियों के साथ संगम तट पर स्नान करेंगे। इस मौके पर असमान से हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा की जाएगी।

Nation TV
Author: Nation TV

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy