महाकुंभ मेले में भीषण आग, दर्जनों टेंट जलकर खाक

महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग के बाद अफरातफरी मच गई। चारों तरफ धुंआ फैल गया।

असल में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार को दोपहर भीषण आग लग गई। तुलसी मार्ग स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई।

सिलेंंडरों के फटने से आग एक से दूसरे शिविर की ओर बढ़ती गई। कुछ मिनटों में ही आग ने दर्जनों टेंटों में मौजूद सौ से ज्यादा कुटिया को खाक कर दिया।

कुटीर में रखा गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह जल गया। जिस दौरान टेंट में आग लगी, उस समय पुल के ऊपर से ट्रेन भी गुजर रही थी। संयोग से लपटें ट्रेन तक नहीं पहुंचीं।

आग लगने से एक महिला आंशिक रूप से झुलसी है। एक व्यक्ति भगदड़ में गिरकर घायल हो गया है। दोनों को एनआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों के मुताबिक, सेक्टर 19 में गीता प्रेस, निर्मल बाबा और हनुमान सेवा संस्थान का शिविर है। गीता प्रेस वाले शिविर में सबसे पहले छोटे सिलेंडर में खाना बनाते समय आग लगी।

हालांकि समय रहते प्रशासन की मुस्तैदी से आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिले के आलाधिकारियों ने अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है।

Nation TV
Author: Nation TV

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy