भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट, कई लोगों की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट होने से करीब अबतक आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आरंभिक जानकारी के अनुसार, आयुध फैक्टरी में विस्फोट के कारण एक इकाई की छत गिरने से कई श्रमिक फंस गए। उन्होंने विस्फोट में जान गंवाने वालों के लिए शोक भी व्यक्त किया।

भंडारा के जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयुध के परिसर में हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुआ। विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14-15 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया और एक की मौत हो गई। अग्निशमन दल और एंबुलेंस को मौके पर भेजने की बात कही गई है।।विस्फोट में छत ढह गई, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस घटना में कई घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।

Nation TV
Author: Nation TV

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy