महाकुंभ में भगदड़ से हड़कंप, 15 की मौत दर्जनों घायल

मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान के ठीक पहले कल रात महाकुंभ में भगदड़ से करीब 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस भगदड़ में कई लोग घायल भी हैं। घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। लेकिन इस घटना के बाद अखाड़ा परिषद ने आज शाही स्नान रद्द करने की घोषणा की है।

महाकुंभ में भगदड़ के बाद लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए जिसके चलते कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। भगदड़ के वक्त वहां मौजूद सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से एक बड़ी घटना होने से रोकी जा सकी है। वहां तैनात सुरक्षाबलों ने कड़ी मशक्कत से कई लोगों की जान बचाई।

महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी समीक्षा कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो कई जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है। इस घटना पर पीएम, रक्षामंत्री सहित कई राजनेताओं ने दुख प्रकट किया है।

Nation TV
Author: Nation TV

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy