राष्ट्रपति पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद सोनिया गांधी पर हमलवार हुई बीजेपी

आम बजट से ठीक पहले दोनों सदनों सदनों को संबोधित करने संसद पहुंची देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर सोनिया गांधी के एक बयान के बाद सियासी बवाल मच गया है। उनके इस बयान पर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी के तमाम नेता और मंत्री मुखर रूप से सोनिया गांधी और कांग्रेस की।मंशा पर सवाल उठा रहे हैं। कई नेताओं ने तो यहां तक कहा है कि राष्ट्रपति आदिवासी समाज से आती हैं, इसीलिए सोनिया गांधी ने उनका अपमान किया है।

सोनिया गांधी ने क्या कहा जिससे उपजा विवाद:

संसद के बाहर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राज्य सभा सांसद सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “आख़िर तक आते-आते राष्ट्रपति बहुत थक गईं थीं. वो बमुश्किल से बोल पा रही थीं, “

इसके बाद राहुल गांधी ने पूछा, “एक ही बात बार-बार दोहरा रही थीं?” तब सोनिया गांधी ने कहा, “नहीं, वो बहुत मुश्किल से बोल पा रही थीं. ये ठीक नहीं है.”

इस पूरे मामले पर राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से प्रतिक्रिया आई है, जिसमें बिना नाम लिए सोनिया गांधी के बयान को सर्वोच्च पद की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया गया है।

इसके बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सोनिया गांधी पर लगातार हमलावर हैं। फिलहाल यह मामला गहराता जा रहा है।

Nation TV
Author: Nation TV

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy