ब्यूरो- कनाडा और भारत के मध्य लगातार बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने हिन्दू मंदिर पर हमला कर दिया।
असल में कनाडा के ब्रैंपटन में भारत विरोधी लोगों ने एक मंदिर को निशाना बनाया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में झड़प हो गई। इस झड़प के बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे कायराना हरकत बताते हुए कनाडा सरकार को आड़े हाथों लिया है।
विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब!
- रिपोर्ट्स के अनुसार वहां मौजूद लोगों के बीच लात घूंसे भी चले। इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा की है।


