योगी के दखल के बाद यूपीपीएससी परीक्षा के आंदोलनकारी छात्रों ने मानी बात, RO-ARO पर बनेगी कमेटी

यूपीपीसीएस परीक्षा को लेकर प्रयागराज में जारी छात्र आंदोलन को।लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अपडेट यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद आयोग के सचिव ने छात्रों के सामने इस बात का ऐलान किया है कि अब परीक्षा एक ही पाली में कराई जाएगी।

हालांकि आरो और एआरओ परीक्षा को लेकर अभी भी गतिरोध बना हुआ है। कई छात्रों ने यह कहा है कि आयोग ने इस परीक्षा पर कमेटी बनाने की बात कहकर सिर्फ अपना पल्ला झाड़ लिया है। यह बात छात्रों के हितों के विपरीत है। कई छात्रों का यह भी कहना है कि आरो और एआरओ परीक्षा को लेकर जिस तरह से कमेटी गठन की बात कही गई है वह शायद ही किसी नतीजे पर पहुंचे। हालांकि आयोग ने यूपीपीएससी परीक्षा को एक पाली में करने के लिए छात्रों की मांगो को मान लिया है।

आयोग ने शाम तक इस मामले को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने की बात की है। हालांकि छात्रों के कहा कि नोटिफिकेशन आने के बाद वे धरना खत्म करेंगे। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह परीक्षा दिसंबर महीने में जिस तिथि को आयोजित की गई थी, उसी तारीख पर होगी या फिर इसे एक बार फिर से टाला जाएगा।

Nation TV
Author: Nation TV

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy