दक्षिण कोरिया ( south korea) विमान हादसे में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है। अभी तक प्राप्त खबरों के मुताबिक प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी के बाद रनवे पर फिसल गया। इसके बाद देखते ही देखते विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हादसे में करीब 100 लोगों के जिन्दा जल जाने की खबर है।
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
दक्षिण कोरिया विमान हादसा उस समय हुआ जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाला जेजू एयर का विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था। इस विमान में कुल 175 यात्रियों समेत 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। वीडियो में विमान रनवे पर उतरता दिखाई दे रहा है। इसके बाद दूर तक फिसलता गया और आगे जाकर एक दीवार से टकरा गया। टकराने के बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
무안공항 비행기 추락 사고가 발생한 전남 무안 지역에 경찰이 오늘(29일) 갑호비상을 발령했습니다. #KBS #KBS뉴스 https://t.co/3jzUyeO9Bb
— KBS 뉴스 (@KBSnews) December 29, 2024


