महरौली के निवर्तमान आप विधायक नरेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने पत्र में पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि पार्टी ने इस बार चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था।
नरेश यादव ने आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल के नाम इस्तीफे की एक चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं।
नरेश यादव ने लिखा है कि “भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति में आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था। लेकिन मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को कम नहीं कर पाई बल्कि खुद भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।”

नरेश यादव ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पत्र के जरिए लिखा कि महरौली विधानसभा में पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी काम उन्होंने ईमानदारी से किया। ‘ महरौली के लोग जानते हैं कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है। आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचारियों को पार्टी में शामिल कर लिया है।’
उन्होंने महरौली की जनता को धन्यवाद भी दिया है।


