लखनऊ में कल से ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, चेहल्लुम और 15 अगस्त के कार्यक्रमों को लेकर लागू होगी नो-एंट्री
लखनऊ, 13 अगस्त 2025 | राजधानी लखनऊ में चेहल्लुम और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए हैं। 14 और 15 अगस्त को शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है और लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।
क्या है ट्रैफिक प्लान?
पुलिस के अनुसार, विधानसभा मार्ग, हजरतगंज, पुराने लखनऊ के कई हिस्सों समेत शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में 14 और 15 अगस्त को वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन रास्तों पर केवल एंबुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड और जरूरी सेवाओं के वाहन ही चल सकेंगे।
चेहल्लुम जुलूस के चलते पुराने लखनऊ में डायवर्जन
14 अगस्त को चेहल्लुम के मौके पर पुराने लखनऊ में बड़े पैमाने पर जुलूस निकाले जाएंगे। सुरक्षा को देखते हुए चौक, नाजायज मंडी, इमामबाड़ा और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इन क्षेत्रों में भारी वाहनों पर भी पूरी तरह रोक रहेगी।
ट्रैफिक में होंगे ये बदलाव
टूड़ियागंज तिराहा से वाहन नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नही जा सकेंगे। यह वाहन गिरधारी सिंह इंटर कालेज, सआदतगंज होकर जाएंगे।
कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा से वाहन नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नही जा सकेंगे। यह वाहन मेडिकल कालेज, चौक होकर जाएंगे।
रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर की बजाय वाहन मेडिकल कालेज या नाका की ओर होकर जाएंगे।
नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। रकाबगंज पुल होकर यह वाहन जाएंगे।
हैदरगंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास, बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नही जा सकेगा। यह वाहन ऐशबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
15 अगस्त को विधानसभा मार्ग और उसके आसपास का इलाका हाई सिक्योरिटी जोन रहेगा। झंडारोहण और परेड कार्यक्रमों के दौरान यहां किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा।


